प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान जी के धाम मे युवा नेता मानसिंह मुलायम के नेतृत्व मे पूर्व रक्षामंत्री की बहू भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का जन्मदिन हवन-पूजन कर धूमधाम से मनाया गया।
बता दें कि रविवार 5 फरवरी को प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी के धाम मे समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का जन्मदिन हवन-पूजन कर व केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। उक्त जन्मदिन कार्यक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ उपमंत्री मानसिंह यादव उर्फ मुलायम के नेतृत्व मे मनाया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा अपर्णा यादव के उज्ज्वल भविष्य एवं लंबी आयु की कामना की गई। इस मौके पर उमाकांत शुक्ला, पीयूष, लवकुश, शैलेन्द्र यादव, अमित तिवारी, शिवम केसरवानी, दिनेश सिंह, बादल गोस्वामी सहित कई छात्र मौजूद रहे।