मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा गोविन्द राम हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर की सूचना पर भटौती कोनियां से रामगुलाब निषाद पुत्र भोलानाथ निषाद निवासी कोनिया भटौती थाना मेजा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए उक्त व्यक्ति के कब्जे 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद किया गया। कोतवाल ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेजा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।