मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा बाजार से बोलन वाली सड़क पर लगे बिजली के खम्भे में मंगलवार को सुबह के करीब अनियंत्रित ट्रक के धक्के से विद्युत का पोल टूट जाने से उससे संबंधित विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। फीडर से जुड़े बोलन क्षेत्र के उपभोक्ता दो दिन से बिजली विहीन हो गयें हैं।उपभोक्ताओं ने बताया कि टूटा पोल कई महीनों से सड़क की तरफ झुक गया था,जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के कर्मचारियों से की गई थी। लेकिन उसे ठीक नही कराया गया।आखिरकार मंगलवार को ट्रक की चपेट में आ ही गया।जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।इस घटना के बाद से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र बेबस और लाचार हो कर बिजली आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बारे में जब उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेंद्र गुप्ता से बात की तो उसने बताया कि खंभा टूटने की जानकारी आज हुई है।कल दूसरा पोल लग जाने के बाद विद्युत सप्लाई चालू हो जायेगी।
वहीं अवर अभियंता लालचन्द कुमार ने कहा कि धानापुर फीडर से सप्लाई कमालपुर एवम् आवाजापुर चल रही थी। पोल टूटने से बिजली सप्लाई बाधित है। इसे बनाने का काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो देर शाम तक बिजली चालू कर दी जाएगी