Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज कमिश्नरेट: हर एक एसीपी के न्यायालय में दूसरे एसीपी बनाए गए पीठासीन अधिकारी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने सभी एसीपी की कोर्ट का गठन कर दिया है। एक एसीपी को दूसरे सर्किल का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इनके दो-दो लिंक अफसर बनाए गए हैं, ताकि अगर कोई छुट्टी पर रहे तो उनकी जगह दूसरे अफसर मजिस्ट्रेट बनकर सुनवाई कर सकेंगे। थाना कैंट परिसर में भी एसीपी की कोर्ट बनी है। सभी एसीपी शांतिभंग के मामलों में सुनवाई करेंगे।

एसीपी कोतवाली: एसीपी कोतवाली की कोर्ट कटरा पुलिस चौकी परिसर के अंदर बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी शिवकुटी हैं। कोतवाली, शाहगंज और खुल्दाबाद थाने के मामलों की सुनवाई करेंगे। 
एसीपी करेली: एसीपी करेली की कोर्ट एसीपी कार्यालय परिसर में होगी। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी धूमनगंज हैं। सिविल लाइंस, करेली और महिला थाने के मामलों की सुनवाई करेंगे। एसीपी करेली श्वेताभ पांडेय का कार्यालय नहीं बना है।

एसीपी अतरसुइया: एसीपी अतरसुइया की कोर्ट कटरा पुलिस चौकी परिसर में बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी झुंसी हैं। अतरसुइया, कीडगंज और मुह्वीगंज थाने के मामले सुने जाएंगे। 
एसीपी धूमनगंज: एसीपी धूमनगंज की कोर्ट कैंट थाना परिसर में बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी करेली हैं। धूमनगंज, कैंट और पूरामुफ्ती थाने की सुनवाई होगी।

एसीपी झुंसी: एसीपी झुंसी की कोर्ट झुंसी थाना परिसर में बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी अतरसुइया हैं। यहां पर झुंसी और दारागंज थाने के मामले आएंगे। 
एसीपी शिवकुटी: एसीपी शिवकुटी की कोर्ट कटरा पुलिस चौकी परिसर में बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी कोतवाली हैं। कर्नलगंज, शिवकुटी और जार्जटाउन थाने के मामलों की सुनवाई होगी।

एसीपी कौंधियारा: एसीपी कौंधियारा का कौंधियारा कार्यालय परिसर में ही कोर्ट बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी बारा हैं। यहां कौंधियारा, घूरपुर और खीरी थाने के मामलों की सुनवाई होगी। 
एसीपी करछना: एसीपी करछना की कोर्ट कार्यालय में ही बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी मेजा हैं। नैनी, करछना और औद्योगिक क्षेत्र थाने के मामलों की सुनवाई होगी।

एसीपी मेजा: एसीपी मेजा के कार्यालय में ही कोर्ट रूम बनाया गया है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी करछना हैं। मेजा, मांडा और कोरांव थाने के मामलों की यहां पर सुनवाई होगी।
एसीपी बारा: एसीपी बारा कार्यालय में ही कोर्ट रूम बनाया गया है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी कौंधियारा हैं। बारा, शंकरगढ़ और लालापुर थाने के मामले सुने जाएंगे।

एसीपी फूलपुर: एसीपी फूलपुर के कार्यालय में ही कोर्ट बनी हैं। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी हंडिया हैं। यहां पर फूलपुर, मऊआइमा और सरायइनायत थाने के मामलों की सुनवाई होगी। 
एसीपी हंडिया: एसीपी हंडिया कार्यालय में कोर्ट रूम बनाया गया है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी फूलपुर हैं। हंडिया, उतरांव और सरायममरेज थाने के मामलों की सुनवाई होगी।

एसीपी थरवई: एसीपी थरवई की कोर्ट उनके कार्यालय में ही बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी सोरांव हैं। थरवई, फाफामऊ और बहरिया थाने के मामलों की सुनवाई होगी। 
एसीपी सोरांव: एसीपी सोरांव कार्यालय में ही कोर्ट बनी है। इसके पीठासीन अधिकारी एसीपी थरवई है। सोरांव, नवाबगंज और होलागढ़ थाने के मामलों की सुनवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad