Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शोहदों से परेशान छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने लगाई एंटी रोमियो स्क्वाड टीम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कीडगंज इलाके में सबसे ज्यादा शोहदे सक्रिय हैं। छात्राओं का पीछा करना और स्कूल व कॉलेज के बाहर से छेड़खानी की शिकायतें सबसे ज्यादा यहीं पर हैं। दूसरे नंबर पर धूमनगंज और तीसरे नंबर पर नैनी का इलाका है। इन शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने हॉट स्पॉट एरिया चिन्हित करके वहां पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सादे ड्रेस में लगाया है। स्कूल व कॉलेज के बाहर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।
छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया है। पुलिस अफसरों ने डायल 112 पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की। पिछले दो साल में शहर में 383, गंगानगर से 350 और यमुना नगर में 276 कॉल ईव टीजिंग की आईं। इनमें सबसे ज्यादा कॉल कीडगंज में 69 छात्राओं ने कॉल करके पुलिस से शोदहों के खिलाफ शिकायत की। इसी तरह धूमनगंज से 64, नैनी से 60, इंडिया से 59, मेजा से 43 और सरायममरेज से 41 कॉल रिकॉर्ड की गई। सबसे कम कॉल अतरसुइया और औद्योगिक क्षेत्र से आई। यहां पर केवल सात कॉल आई थी। 
इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने हॉट स्पॉट एरिया चिन्हित किया और इन जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को लगाया गया। इस टीम को लीड कर रहे एडीसीपी सर्वानन टी ने बताया कि बॉडीवार्न कैमरे के साथ एंटी रोमियो स्क्वॉड को सादे ड्रेस में लगाया गया है। कॉलेज व स्कूलों के बाहर खड़े शोहदों की हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड रहेंगी। हर महीने इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद हॉट स्पॉट एरिया बदल जाएगा। कीडगंज, धूमनगंज और नैनी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad