प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया मे आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में संदिग्ध हालात में आग लगने से वहां रखी कुछ फाइलें तथा आवेदन फार्म जलकर राख हो गए l सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हंडिया तहसील में मौजूद आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में संदिग्ध हालात में आग लग गई।
दफ्तर के अंदर से धुआं निकलते देख मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने दफ्तर का दरवाजा खोला तो धुआं देखकर हड़कंप मच गया। कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना पर तत्काल हंडिया फायर स्टेशन को दिए किया गया l जिसके बाद सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन कर्मियों द्वारा पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया।
सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा रात में बाहर की खिड़की का शीशा तोड़कर आग लगाई गई है। जिससे अंदर रखी कुछ फाइल तथा आवेदन के तमाम फार्म जल कर राख हो गए। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है, आग कैसे लगी इसकी जांच भी कराई जा रही है।