Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सूमो कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार मे फंसकर 15 किमी घिसटती रही बाइक car hit the bike rider, the bike dragged for 15 km after getting stuck in the car

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के गोसीपुर गांव के सामने बुधवार दोपहर गैपुरा की तरह से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा सूमो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दूर सड़क पर जा गिरा। बाइक सूमो के बोनट में फंस गई। इसके बाद चालक वहां से भागने के चक्कर में उसे 15 किलोमीटर तक बाइक घसीटता गया। सूचना पर दिघिया चौकी पुलिस ने सूमो को रोका। इस दौरान चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।
ग्राम पंचायत गोनौरा के शिवपुर मजरा निवासी सिपाही लाल बिंद (45) पेशे से राजमिस्त्री है। वह बुधवार को गोसीपुर गांव निवासी अनिल कुमार बिंद के यहां कार्य कर रहे था। दोपहर में वह घर खाना खाने के बाद बाइक से काम पर जा रहा था। गोसीपुर में गैपुरा की तरफ से आ रही सूमो ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सिपाही लाल बिंद सड़क पर काफी दूर जा गिरा। टक्कर लगने के बाद बाइक सूूमो के बोनट में फंस गई। वहां से भागने के चक्कर में चालक बोनट में फंसी बाइक लेकर भागने लगा।
लगभग 15 किलोमीटर तक चालक सड़क पर बाइक को घसीटते हुए भागता रहा। कई बाइक सवार उसे रोकने के लिए उसके पीछा भी कर रहे थे। यह देख लोगों ने जिगना पुलिस को जानकारी दी। जिगना थाने के उपनिरीक्षक सच्चिदानंद राय व कुछ ग्रामीणों ने भी वाहन का पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया। फिल्मी स्टंट की तरह कार के आगे बाइक सड़क पर घिसट रही थी, इसे देखकर लोग दंग रह गए। सूचना पर दिघिया पुलिस चौकी प्रभारी आशीष यादव ने किसी तरह कार रोकी। भीड़ का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को दिघिया चौकी पर ले गई। घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad