Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से सरिया लदा ट्रक बरामद

SV News

लूटेरों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए की सरिया, ट्रक, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद

प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का ट्रक जिस पर करीब 12 लाख रुपए की सरिया लदी थी और तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद किया है। बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर यशपाल सिंह, दरोगा जयसिंह नारायण यादव, दरोगा सुभाष कुमार गौतम, दरोगा मोनिश आलम ने थाना फूलपुर पुलिस द्वारा थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत रानी का तालाब में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अन्तरजनपदीय लुटेरों को एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से थाना फूलपुर व थाना सोरांव में विभिन्न घटनाओं में चोरी की गयी लोहे की 40 बण्डल सरिया (जय माँ वैष्णो आर्यन ट्रेडर्स), लोहे की 5 बण्डल सरिया (आर्यन ट्रेडर्स), लोहे की 15 बण्डल सरिया से लदे ट्रक संख्या UP42 AT3336 को बरामद किया गया। अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व चाकू की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर में मु0अ0सं0 51/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम , मु0अ0सं0 52/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

SV News

घटना का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्तगण बबलू उर्फ त्रिलोकी पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नई बाजार मुरादगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व एजाज पठान उर्फ ताज मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ रिजवान पुत्र सेराज निवासी नईगंज बाजार मुरादगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चुनार से भाड़े पर सरिया लेकर जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, व जौनपुर आदि आस-पास के जनपदों में उतारते थे तथा रात के वक्त लौटते समय मौका पाकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सरिया/सीमेण्ट आदि की दुकानों से चोरी/लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों द्वारा 10 जनवरी को राजेश कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सराय शेषपीर उर्फ सलमापुर थाना फूलपुर प्रयागराज की दुकान जय मां वैष्णो आर्यन ट्रेडर्स ग्राम कोड़ापुर से, 10 जनवरी की रात्रि में कुतुबपुर में लालचन्द्र ट्रेडर्स से लोहे की सरिया को ट्रक पर लाद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तथा 20 जनवरी को रात्रि दो बजे उमाकान्त गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सधनगंज बाजार थाना सोरांव जनपद प्रयागराज की सरिया सीमेण्ट की दुकान झल्लू एण्ड मल्लू बिल्डिंग मैटेरियल से लोहे की सरिया को चोरी कर ट्रक में लादकर सरिया को रानी के तालाब के पीछे जंगल में छुपाकर एकत्र किये हुए थे वहीं से लादकर आज जौनपुर बेचने के लिये लेकर जा रहे थे। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गई। बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तगण बबलू उर्फ त्रिलोकी उपरोक्त व एजाज पुत्र सेराज उपरोक्त को शुक्रवार 17 फरवरी को समय करीब 1.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा इनके दो साथी पुल्लू पुत्र रामकुमार अग्रहरि निवासी नईगंज तेलियाना थाना कोतवाली जौनपुर व खरोचे पुत्र कल्लू निवासी नईगंज तेलियाना थाना कोतवाली जनपद जौनपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। इसके अतिरिक्त पूर्व में अभियुक्त एजाज उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 10 जुलाई 2021 को रात्रि में रवि प्रकाश उपाध्याय निवासी ग्राम सोइराई थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज की सीमेण्ट से लदी हुई ट्रक संख्या UP 70 CT 1431 को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। एजाज एवं बब्लू उर्फ त्रिलोकी के विरुद्ध अलग अलग जनपदो में कई अभियोग पंजीकृत हैं ।

अपराध करने का तरीका

उक्त गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करने के अभ्यस्त हैं । अभियुक्त बब्लू उर्फ त्रिलोकी उपरोक्त के पास अपना एक ट्रक संख्या UP42 AT3336 है जिसका प्रयोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सीमेण्ट/सरिया आदि की चोरी करने के लिये करता था। यह लोग चुनार जनपद मिर्जापुर से सरिया को भाड़े पर लेकर दुकानों तक पहुँचाते थे तथा भाड़े का माल उतारते समय ही रास्ते में दुकानों आदि की रेकी करते थे। उसके पश्चात रात्रि में मौका पाकर चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad