मिली जानकारी के अनुसार एक खाली डंफर करछना से कोहड़ार घाट की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। करछना थाना क्षेत्र के नौवा बाजार के समीप डंफर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल रखी गुमटी को रौंदते हुए एक मकान में घुस गया। जिसमें डंफर चालक सूरज कुमार पुत्र छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। खलासी नीरज को मामूली चोट आई। डंफर की चपेट मे आने से बाइक सवार राजेश कुमार घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना में डंफर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके चारों चक्के ऊपर हो गए। संयोग से गुमटी में बैठा दुकानदार राहुल पानी भरने गया था और घर में बैठे दो व्यक्ति अंदर थे। इसलिए वह तीनों बाल-बाल बच गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि डंफर की गति बहुत तेज थी। सूचना पर थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। चालक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।