Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

'शिक्षा में खेल आवश्यक क्यों' विषयक प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, अन्नन्या द्वितीय व त्रिशा रहीं तृतीय

SV News

वाइस फ़ार चाइल्ड राइट्स ने चाणक्य स्कूल में कराई प्रतियोगिता

SV News


मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। वॉइस फ़ार चाइल्ड राइट्स द्वारा चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनुकापूरा, मेजा , प्रयागराज में शिक्षा में खेल आवश्यक क्यों? विषय पर जूनियर हाई स्कूल स्तर तक के बच्चों के लिए एक निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा सात की छात्रा साक्षी पटेल ने प्रथम स्थान, आठवीं की छात्रा अनन्या केशरी द्वितीय स्थान, छठवीं की छात्रा त्रिशा मिश्रा तृतीय स्थान, छठवीं के ही छात्र हिमांशु यादव चतुर्थ स्थान, आठवीं की छात्रा राधा पटेल पंचम स्थान एवं छठवीं की छात्रा ख़ुशी पटेल ने छठवाँ स्थान प्राप्त किया।

SV News

उक्त प्रतियोगिता वॉइस फ़ार चाइल्ड राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह एवं चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र के निर्देशन में बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड के वरिष्ठ शिक्षक रवि सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शौभिक सरकार, शिक्षक दीनानाथ तिवारी, रूपनाथ पटेल, निधि पाण्डेय एवं मंगला प्रसाद सिंह की कड़ी निगरानी में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता ख़त्म होते ही कॉपियों का तुरन्त मूल्यांकन कर उन्हें अंक प्रदान किए गए तथा लिखित प्रतियोगिता एवम् वाद-विवाद प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम स्थान से लेकर छठवें स्थान तक के विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें प्रशस्तिपत्र सहित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

SV News

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अंत में स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश मिश्र ने समस्त छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेल पर एवं ख़ान-पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत पर बल देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad