बरामद गांजे की कीमत बताई गई करीब 45 लाख रुपए
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने रविवार को 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह डिजायर कार में गांजा रखकर छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार एसटीएफ की टीम ने शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारी बारी इलाके से उसे गांजे के साथ पकड़ लिया। पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु सिंह ने बताया कि जो गांजा बरामद किया गया है उसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए है। गिरफ्तार राजकिशोर उर्फ बब्बू निवासी रक्साई, थाना सराय अकिल, जनपद कौशांबी का रहने वाला है। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में बताया लगाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार बब्बू ने बताया कि यह अवैध गांजा कनैली गांव के रहने वाले रोहित त्रिपाठी का है। उसने बताया उसके गांव के ही रहने वाले सचिन उपाध्याय ने दो-तीन दिन पहले मेरे मोबाइल पर काॅल किया था। जगदलपुर छत्तीसगढ़ पहुंचकर उसने मुझसे बताया कि डिजायर कार में गांजा लेकर गांव चलना है। इसके बदले उसे 50 हजार रुपए देने की बात भी कहा था। इसी लालच में वह डिजायर कार में गांजा लेकर प्रयागराज आ रहा था। उसने बताया कि सचिन ने सफेद अपाचे बाइक से गांजा के पैकेट ला-लाकर कार की डिग्गी में रखा था।
बब्बू ने बताया कि सचिन कार में नहीं बैठा थाा। बल्कि वह पुलिस से बचने के लिए आगे आगे चल रहा था और पायलटिंग कर रहा था। जब नारी बारी में पुलिस ने कार को रोका तो उस समय सचिन बाइक लेकर आगे ही खड़ा था। लेकिन एसटीएफ और पुलिस को देखते ही वह वहां से भाग गया। एसटीएफ को पता चला कि सचिन एवं रोहित त्रिपाठी मिलकर गांजे की तस्करी करते हैं। दोनों की तलाश हो रही है।