मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच कुंतल लहन नष्ट किया और 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बता दें कि आबकारी आयुक्त द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान हेतु दिए गए आदेशों को लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआईबी के निर्देशन में सोमवार को उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के पर्यवेक्षण में आबकारी व मेजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मेजा क्षेत्र अंतर्गत चौकी गांव, पनासा व लोहारी में अवैध शराब के विभिन्न अड्डों पर दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 500 किलो ग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा लगभग 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। मौके पर एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ब्यक्ति व दो अज्ञात ब्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कुल तीन अभियोग पंजीकृत किए गए। कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, ईआईबी टीम प्रयागराज से आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह, शांती चौरसिया, रोशन लाल आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रवर्तन प्रयागराज, उप निरीक्षक जगदीश कुमार प्रभारी चौकी सिरसा थाना मेजा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच कुंतल लहन नष्ट किया गया और 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे यह अभियान जारी रहेगा।