प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर का स्थानांतरण हो गया। उनको प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर (पूर्व में एसपी यमुनापार) के पद से स्थानांतरित कर ललितपुर जिले में पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि सोमवार को अभिषेक कुमार अग्रवाल पुलिस उपायुक्त गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज का स्थानान्तरण पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर के पद पर हो जाने के उपरान्त अभिषेक भारती (आईपीएस) को पुलिस उपायुक्त गंगानगर नियुक्त किया गया है। अभिषेक भारती 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिन्हें प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर नियुक्त किया गया है।
आधा दर्जन एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव
योगेन्द्र कुमार एसीपी कौंधियारा का स्थानान्तरण एसटीएफ में हो जाने एवं अभिनव त्यागी (आईपीएस) का जनपद प्रयागराज में स्थानान्तरण पर आगमन होने के कारण अभिनव त्यागी (आईपीएस) को एसीपी सोरांव पद पर नियुक्त किया गया है। चिराग जैन (आईपीएस) को एसीपी झूंसी व अतिरिक्त प्रभार एसीपी लाइन्स के पद पर नियुक्त किया गया है। वरुण कुमार एसीपी अपराध से एसीपी कौंधियारा बनाये गये हैं। सुश्री आस्था जायसवाल एसीपी झूंसी से एसीपी महिला अपराध तथा अतिरिक्त प्रभार एसीपी अपराध/कानून व्यवस्था पद पर स्थानान्तरित किया गया है। योगेन्द्र कुमार एसीपी कौंधियारा का स्थानान्तरण एसटीएफ में हो गया है।