मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को जिला जज अनमोल पाल, डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर व अस्पताल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु/बात प्रकाश में नहीं आयी। उक्त निरीक्षण के दौरान एडीएम, जिला कारागार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।