मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा के उरुवा विकासखण्ड में संस्कृत विद्यालयों का परीक्षा संपन्न होने पर शिक्षकों ने एक दुसरे को बधाई देते हुए छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि उरुवा मे 23 फरवरी से संस्कृत विद्यालयों की परीक्षा शुरू होकर 20 मार्च को सकुशल सम्पन्न हुई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इंटर कालेज समहन उरुवा मे को सात उत्तर माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सोमवार 20 मार्च को अंग्रेजी का अंतिम पेपर की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी कर रहे अध्यापक शशिभूषण द्विवेदी, बालकृष्ण मिश्र, कृपाशंकर, रामेश्वर त्रिपाठी, रजनीश पाण्डेय, पीयूष पाण्डेय, शिव ओझा, लक्ष्मी कांत, प्रकाश चन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।