मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के मेजा व मांडा में आबकारी विभाग ने इलाकाई पुलिस के साथ शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने 94 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब साढ़े तीन कुंतल लहन नष्ट किया है।
बता दें कि गुरुवार को होली के त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवं उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज के पर्यवेक्षण में जिले के थाना माण्डा के ग्राम कूदर में आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मय स्टाफ एवं थाना माण्डा के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, उप निरीक्षक सुभाष यादव, उप निरीक्षक राम केवल द्वारा पुलिस टीम के साथ आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन सौ किलोग्राम लहन नष्ट किया गया और उक्त कार्यवाही में तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया।
वहीं गुरुवार को मेजा तहसील के कोतवाली मेजा के ग्राम उरुवा, मैदनिया, अमोरा में आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह द्धारा मय स्टाफ एवं मेजारोड पुलिस चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 39 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 45 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज करते हुए एक अभियुक्त के खिलाफ मेजा कोतवाली में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। आबकारी व पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों मे हड़कंप मचा रहा।