Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सरकारी जमीनों पर अवैध प्लाटिंग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

SV News
सरकारी जमीनों पर अवैध प्लाटिंग को लेकर अनशन की चेतावनी 

उचित कार्रवाई की मांग, अनशन की चेतावनी 

नैनी, प्रयागराज (के एन उर्फ घंटी शुक्ला)। प्रयागराज के नैनी मे सरकारी जमीनों पर अवैध प्लाटिंग को लेकर एक युवक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उसने बताया कि अवैध भूमाफियाओं द्वारा उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। उसने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। 
बता दें कि नैनी के जवाहर नगर निवासी सिद्धान्त यादव पुत्र राजेश यादव ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि विगत 16 महीनों से पीड़ित नैनी में छिपे हुए अतीक के करीबी नूर मुहम्मद पुत्र मोहम्मद हयात निवासी चकबबुरा अलीमाबाद ए०डी०ए० नैनी का निवासी है। जो कि सरकारी जमीनों पर राजस्व व पी०डी०ए० की मिली भगत से सरकारी जमीनों पर बड़े आराम से प्लाटिंग कर रहा है। इस सफेदपोश माफिया की नैनी में बहुत बड़ी गैंग है और इस माफिया की गैंग में काफी संख्या में अपराधिक लोग इसके पार्टनर है। सिध्दार्थ ने बताया कि आज तक इन भूमाफियाओं की शिकायत लगातार प्रशासन व सरकार से करते करते थक गया। इसलिए डीएम के पास आमरण अनशन और आत्मदाह करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है इसलिए वह कल सिविल लाइंस स्थित अनशन स्थल पर आमरण अनशन शुरू करेगा। अनशन स्थल पर या अनशन के पश्चात उसके के साथ उसके समस्त समाजसेवी, मित्रगणों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार समस्त प्रशासन व उसके द्वारा दिये गये पूर्व प्रार्थनापत्र में भूमाफिया उसके साथी लोग होंगे। 
उसने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि सरकारी जमीनों पर फर्जी ढंग से दर्ज किए गए नामों नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हयात चकबबुरा अलीमाबाद को तत्काल निरस्त किया जाए। आईजीआरएस के द्वारा की गयी शिकायत में संलग्न की गई लेखपाल द्वारा दी गई फर्जी रिपोर्ट/फर्जी खतौनी पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उक्त प्रकरण में गलत जांच आख्या व खतौनी के तहत चकबबूरा अलीमाबाद व भरौहा गांव के क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल निलंबित किया जाए और सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाए। मेरे विरूद्ध भू-माफियाओं के मिलीभगत और गहरी साजिश भावना के अनुरूप में प्रयागराज के शिवकुटी थाना अन्तर्गत दर्ज मुकदमा सं0-0275/2022 को समाप्त किया जाय और प्राथमिकी दर्ज कराने वाले को गिरफ्तार किया जाए। उपजिलाधिकारी करछना, प्रयागराज को लगातार पत्र व ज्ञापन देने के पश्चात आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही भू-माफियाओं के खिलाफ नही की गई है, जिसपर उचित निर्णय लिया जाए और उचित कार्रवाई की जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad