मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रेहड़ा पुल पुरानी केबिन के पास नई रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दिया। आधे घंटे तक आरपीएफ और थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद चलता रहा। आधे घंटे बाद विंध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा रेलवे पुल पुरानी केबिन के पास नई रेल मार्ग पर आर्यन वर्मा (8) पुत्र राजन वर्मा व राज सरोज (8) पुत्र चुल्ली सरोज निवासी छोटकी मऊहरिया पावर हाउस विंध्याचल रेलवे लाइन पार कर घर आ रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बालकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों और पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों बालकों का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर आरपीएफ को विंध्याचल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरपीएफ व विंध्याचल पुलिस के बीच आधे घंटे तक सीमा विवाद बना रहा।
जिसके बाद विंध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अतुल राय ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।