नैनी, प्रयागराज (शकील खान)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पानी की टंकी इंदलपुर प्रयागराज में इलाकाई पुलिस ने अपराधी के घर ढोल ताशे के साथ मुनादी करवाकर पर्चा चश्पा किया।
धारा 376 के अपराधी इजहार पुत्र नसीर खान के घर पर पुलिस टीम ढ़ोल ताशे को साथ मुनादी करवाकर 82 की सूचना चिपकाए। पुलिस ने घरवालों को सूचना देते हुए कहा कि मुजरिम यदि एक माह के अंदर हाजिर नहीं हुआ तो अगले महीने सारी संपत्ति के साथ घर को कुर्क कर दिया जायेगा।
उक्त अवसर पर जेल रोड चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी, फूलमण्डी प्रभारी उमेश यादव, छिवकी चौकी इंचार्ज संदीप यादव, गंगोत्री नगर चौकी प्रभारी उपेंद्र तिवारी, अमित कुमार, महिला इंस्पेक्टर शालिनी सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।