मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को भारी बारिश और तूफान से जहां किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, वहीं मेजा तहसील मुख्यालय के पास पुराना नीम का पेड़ गिर जाने से पास स्थित कई गुमटी और अन्य दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम भारी बारिश और तेज तूफान के चलते तहसील मुख्यालय मेजा के पास स्थित पुराना नीम का पेड़ गिर जाने से पास स्थित कई गुमटियां पेड़ की चपेट में आ गई,जिससे संबंधित दुकानदारों का भारी नुकसान हो गया है।बताते हैं कि बबलू यादव,मनीष केशरी,मनोज केशरी,शिवबाबू केशरी,सोनू केशरी और शुक्ला इलेक्ट्रानिक की दुकान व गुमटी पेड़ की चपेट में आने से लाखो का नुकसान हो गया।मनीष केशरी ने बताया कि उनकी रोजीरोटी का एक मात्र सहारा गुमटी ही रहा। वह भी पेड़ के नीचे दब जाने से बाहरी नुकसान जो गया।वही पेड़ के गिरने से आवागमन बाधित हो गया।छोटे वाहन तो बाई पास निकल जा रहे हैं,लेकिन भारी वाहनों का निकला मुश्किल हो गया है जिससे जाम लगा गया।