Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवरात्रि व रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

SV News

SV News

शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ परिसर में आज दिनांक 20 मार्च 23 को सहायक पुलिस आयुक्त बारा की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी बैठक में आगामी चैत्र नवरात्रि व रमजान के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी मंदिरों व मस्जिदों तथा सभी वार्डों में साफ सफाई व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव प्रतिदिन कराया जाय। तथा नवरात्रि भर मांश- मछलियों की दुकानें नगर पंचायत शंकरगढ़ में बंद रहेगी। सुवर पालक अपनी अपनी सुवरो को सुवर बाड़ों में रखे, अन्यथा उन पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनोज सिंह, पीपीजीसीएल चौकी इंचार्ज गंगाराम सोनकर, उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ग्राम प्रधान बेनीपुर ज्ञानेंद्र मिश्रा,ग्राम बिहरिया प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जमील खां, महमूद अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, रतन केसरवानी, सुजीत केसरवानी, जय केसरवानी तथा व्यापार मंडल पदाधिकारी गण, विद्युत विभाग सब स्टेशन शंकरगढ़ के अवर अभियंता रवि प्रकाश, नगर पंचायत से मनीष केसरवानी, कौशल कुमार, व जल निगम कर्मी, समाजसेवी गण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad