बुआ के घर से इंटर की परीक्षा देने जा रहा था छात्र, नैनी मे हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुआ के घर से इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक डिवाइडर मे टकराने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा निवासी दिवाकर निषाद (19) पुत्र अशोक कुमार सिरसा स्थित एस के चौधरी इंटर कॉलेज सिरसा से पढ़ाई कर रहा था। इस समय उसकी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। बुधवार को उसका इंग्लिश का पेपर था। मंगलवार को उसकी बुआ की बेटी की शादी पालपुर घूरपुर में थी। वह उसी शादी में शामिल होने आया था। रात में वह अपनी दूसरी बुआ और फूफा बच्चा महरा निवासी अरैल, नैनी के यहां आकर रुक गया था। बुधवार को वह अपने फुफेरे भाई पिंटू महरा की बाइक लेकर वह परीक्षा देने बिगहिया सिरसा मेजा जा रहा था। वह जैसे ही नैनी थाना क्षेत्र के पीएसएल क्रॉसिंग के समीप पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर चौकी इंचार्ज छिवकी संदीप यादव मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा। उसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी। सूचना पर उसके चाचा मूलचंद्र निषाद, फुफेरा भाई पिंटू महरा, भाई नीरज निषाद और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। मां साधना निषाद भी बेटी के साथ अस्पताल पहुंची। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि स्पीड की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दिवाकर निषाद तीन भाइयों मे बड़ा था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।