पत्नी के अवैध संबंध से आक्रोशित पति ने पत्नी व उसके प्रेमी पर फरसे से हमला कर वारदात को दिया अंजाम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक युवक ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के ऊपर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। शंकरगढ़ में शनिवार रात करीब दो बजे झोपड़ी में सो रहे ट्रैक्टर चालक 23 वर्षीय सोनकरण यादव की फरसा मारकर हत्या कर दी गई। उसके साथ मौजूद विवाहित प्रेमिका निर्मला पर भी कातिल ने घातक हमला किया। महिला भी गंभीर रूप से घायल है।
मामले में पुलिस ने बताया कि महिला के पति गंगा आदिवासी ने ही पत्नी के अवैध रिश्ते से आक्रोशित होकर यह वारदात की। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सोनकरण के गांव लालापुर के कोटा गलैया में ही महिला का मायका है। शादी के बाद उसका महिला का अवैध रिश्ता सोनकरण के साथ था। पत्नी के अवैध रिश्ते के बारे में जब पति को जानकारी हुई तो उसने पत्नी के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
पिछले करीब एक साल से निर्मला ज्यादातर सोनकरण के साथ ही रहती थी। सोन करण शंकरगढ़ के आम गोंदर के क्रशर प्लांट में ट्रैक्टर चलाने के लिए आया तो यहां भी निर्मला पहुंच गई और उसके साथ झोपड़ी में रहने लगी। निर्मला के प्रति गंगा को यह पता चला तो वह रात में फरसा लेकर पहुंचा और साथ सो रहे सोनकरण और निर्मला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सोनकरण की मौत हो गई और निर्मला गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है।