प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में सोमवार को यमुनानगर और गंगानगर के कई इलाकों में छापेमारी की गई। गंगानगर के मऊआइमा, नवाबगंज और फूलपुर के कई घरों में दबिश दी गई। दूसरी ओर यमुनानगर के नैनी और मेजा इलाकों में दबिश दी गई। 25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की खोज में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शहर में चकिया, राजरूपपुर, मरियाडीह, असरावर, असरौली और हटवा आदि इलाकों में लगातार खोजबीन की जा रही है। अब पुलिस को इनपुट मिला है कि शाइस्ता ग्रामीण इलाकों में भी छिपी हो सकती है। सूचना पर पुलिस ने नवाबगंज, मऊआइमा और फूलपुर के कई गांवों में दबिश दी।
इन इलाकों में अतीक के रिश्तेदारों के साथ साथ करीबियों के घरों को भी खंगाला गया। यमुनानगर के नैनी और मेजा इलाकों में भी दबिश दी गई। पुलिस कॉल डीटेल्स और करीबियों के बयान के आधार पर उन्हें खोज रही है। अतीक के बेटे के तमाम दोस्त भी पुलिस के रडार पर हैं। उनके कॉल डीटेल्स के आधार पर भी दबिश दी जा रही है।