मामले की जांच के आदेश, मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। ड्रॉप्सी से एक महीने में तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। महानिदेशक डॉ.लिली सिंह ने प्रयागराज के अपर निदेशक से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। फिलहाज जांच की जा रही है। ड्रॉप्सी से कई लोगों के बीमार होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सरसों की तेल में मिलावट के कारण यह रोग हो रहा है। कई साल पहले ड्रॉप्सी के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे और कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद यह रोग फिर से पांव पसारने लगा है जो बेहद चिंता का विषय है। एक महीने के भीतर तीन लोगों की मौत होने और उनमे ड्रॉप्सी के लक्षण पाए जाने पर मामले को गंभीरता से लिया गया।
ड्राप्सी क्या है जानें
इस रोग से ग्रसित व्यक्ति के हाथ-पैर तेजी से फूल जाते हैं। शरीर पर स्पॉटिंग और रक्तचाप काफी अनियमित हो जाता है। पाचन तंत्र और आमाशय पर असर डालता है। तेलों में मिलावट से ड्रॉप्सी रोग पनपने की संभावना जताई गई है।