Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शराबी ने पत्नी की पिटाई कर घर मे लगाई आग, आधा दर्जन घरों में लगी आग

SV News

सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, फायरबिग्रेड ने आग पर पाया काबू

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के करछना इलाके मे शराबी ने पत्नी की पिटाई कर घर मे आग लगा दी। जिससे सिलेंडर फट गया और आधा दर्जन घर आग की चपेट मे आ गए। जिससे लोगों मे हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। 
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नारायणा गांव निवासी लालचंद पटेल पुत्र भोलानाथ पटेल मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसके साथ उसके भाई गुलाब का भी परिवार रहता है। गांववालों के अनुसार बृहस्पतिवार शाम को लालचंद्र काम से घर लौटा तो उसका अपनी पत्नी गुड्डी देवी से विवाद हो गया। तैश में उसने पत्नी गुड्डी देवी को पीट कर अधमरा कर दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह घर के बाहर रखी पुआल लेकर आया। रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर पर पुआल रखकर आग लगा दी और बाहर भाग गया।
घर में आग लगने से परिजन इधर-उधर भागने लगे। आग की लपटें देखकर गांव के लोग दौड़े। तब तक लालचंद के घर से तेज धमाका हो गया। जिसकी चिंगारी से पड़ोस में रहने वाले राम सजीवन पटेल, रूपा देवी पत्नी अनुज कुमार, कुंवर जीत, धर्मा देवी, रामचंद्र और ललिता देवी के मकान में भी आग लग गई।
एसडीएम करछना डॉ गणेश कनौजिया राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर करछना और फायर ब्रिगेड भी आ गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज और कपड़े जल गए। परिवारों के पास खाना बनाने के लिए अनाज तक नहीं बचा। एसडीएम करछना डॉ गणेश कनौजिया ने कोटेदार को पीड़ित परिवार को राशन देने के निर्देश दिए हैं। आपदा राहत कोष से भी मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं आरोपी लालचंद्र की तलाश की जा रही है। गांव वालों का कहना है वह शराबी है। आए दिन शराब पीकर हंगामा करता है। उसकी पत्नी को करछना पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा है। वहीं संबंधित अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई पूरी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad