मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। मंगलवार से जेवनिया गांव में दिव्यांगोंत्थान श्रीराम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय संत स्वामी रामभद्राचार्य से श्रीराम की कथा सुनने का अवसर एक बार फिर प्राप्त होगा। विकास खंड उरुवा के जेवनियां गांव में मंगलवार से शुरू हो रही वंचितों के श्रीराम कथा में संतों का जमावड़ा होगा।
न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक तिवारी उर्फ टिंकू ने बताया कि कथा का उद्देश्य सनातन धर्म में लोगों की आस्था को बढ़ाना साथ ही कथा के माध्यम से समाज के उपेक्षित समाज को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुरू हो रही पांच दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ रामभद्राचार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी, आचार्य डॉ. अशोक हरिवंश सहित कई विद्वान संतों को आमंत्रित किया है। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के लोगों से श्रीराम कथा में पधारकर कथा श्रवण करने की अपील किया है।