![]() |
उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज की फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के लिए ही काम कर रहा था.. वर्षों से कोई संपर्क भी नहीं किया.. अगर हमारे पास आता तो आपको सौंप देते...यह कहना है प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के करीबी रहे पूर्व सांसद और गोरखपुर के माफिया का।
गुड्डू की तलाश में जब एसटीएफ ने अपने तरीकों से दोनों से संपर्क साधा तो उन्होंने खुद के बचाव में यह जवाब दिया। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और एसटीएफ अतीक के बेटे असद के अलावा गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा रही है, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिल सका है।
खासकर गुड्डू की गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो रही है। यही वजह से उसके करीबियों को लगातार टटोला जा रहा है। पश्चिमी उप्र के कई जिलों में गुड्डू की फोटो और संदीप चौधरी के उसके हिंदू नाम से तलाश का अलर्ट जारी किया गया है।
अतीक व गुड्डू ने लखनऊ में तत्कालीन मुख्य सचिव के रिश्तेदार की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। अमौसी एयरपोर्ट के पास स्थित इस बेशकीमती जमीन का सौदा दिल्ली की एक कंपनी से किया गया था। इसकी शिकायत मिलने पर मुख्य सचिव के निर्देश पर लखनऊ के एसएसपी ने रातोंरात जमीन से कब्जा हटवाया था।
उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर ही प्रयागराज पुलिस और शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ सोमवार से नई रणनीति पर काम करेगी। दरअसल, सोमवार से अदालतों के खुलने पर इस हत्याकांड के आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए सारे हथकंडे अपनाएंगे, तो पुलिस भी अपनी पूरी ताकत उनको अदालत पहुंचने से पहले गिरफ्तार करने में लगाएगी।
वहीं, गुजरात की साबरमती जेल में बंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को वापस यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। अतीक के भाई अशरफ को भी हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की कवायद सोमवार से की जानी है। पुलिस की नजरें उन लोगों पर भी हैं जो आरोपियों की सरेंडर करने में मदद कर सकते हैं। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस ने उसके करीबी रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां दबिश भी दी।
उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता भी नामजद है। तभी से वह फरार है। दो दिन पहले एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें शाइस्ता ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ दिखी थी। वह नीवा में अतीक के गुर्गे बली पंडित से मिलने गई थी। पुलिस ने बली पंडित को हिरासत में लिया है। साबिर उमेश पाल हत्याकांड के पांच मोस्ट वांटेड शूटरों में है।