गुजरात से पति के भेजे पैसे पहुंचाने के दौरान आरोपित ने किया खेल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नहाते समय युवक ने विवाहिता का पहले अश्लील वीडियो बनाया। उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर पिछले एक वर्षों से लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मऊआइमा क्षेत्र की विवाहिता का पति गुजरात के सूरत में रहता है। वह घर पर अपने बच्चों के साथ रहती है।
आरोप है कि 13 अप्रैल 2022 को उसके पति ने गांव के ही एक व्यक्ति के मोबाइल पर नौ हजार रुपये ट्रांसफर किया और कहा कि यह रुपये उसके घर पहुंचा दे। युवक दूसरे दिन पैसा देने के लिए जब विवाहिता के घर गया तो वह स्नान कर रही थी। इसी बीच पैसा देने के बजाय युवक ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया। इस बीच कई दिनों के बाद युवक पैसा देने के बहाने फिर विवाहिता के घर पहुंचा और चुपके से बनाया अर्द्धनग्न वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
11 महीने से लगातार वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। परेशान महिला ने घर वालों से बात बताई। मामला बढ़ता देख युवक पक्ष के लोगों ने पंचायत के माध्यम से सुलह समझौता से रफा दफा करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित सुभाष लोहार पुत्र भगवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुरेश सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।