मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पूरी रात भजन कीर्तन व भंडारे होते रहे। रात 12 बजे पटाखे दागकर भक्तों ने हनुमान जी का जन्मोत्सव नये ढंग से मनाया। इस दौरान एहतियातन इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस डटी रही।
गुरुवार पूरी रात मांडा राजमहल के समीप स्थित मलिहा तालाब के प्राचीन हनुमान मंदिर पर हनुमत्सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड, महिला व पुरुष कलाकारों द्वारा भजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रात 12 बजे पटाखे दागकर हनुमान जी का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में तमाम भक्तों ने भाग लिया। एहतियातन प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष सिंह यादव के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व महिला आरक्षी मौजूद रहे। इसी तरह नहवाई स्थित हनुमान मंदिर पर भी श्री रामनाम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों ने भव्य ढंग से हनुमान जन्मोत्सव मनाया।