Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रेमिका व दो अज्ञात संग पति ने पत्नी की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

SV News

बेटे के तहरीर पर चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्रेमिका के साथ पति ने पत्नी को पीटकर मारने के बाद शव मकान के बाहर एक नीम की डाल से लटका दिया। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा। बेटे के तहरीर पर उसके पिता व पिता की प्रेमिका तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

SV News

शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र के गिरधरपुर मोखार गाँव निवासी सुरेश कुमार ने थाने में सूचना दी कि वह अपने पुराने मकान में सो रहा था। नये मकान में माँ विद्या देवी (35) व पिता कमलेश कुमार के साथ बहन करिश्मा रहती थी। बहन ने सूचना देकर तुरंत नये घर में बुलाया। वहाँ पहुंचने पर करिश्मा ने अपने भाई सुरेश कुमार को जानकारी दी कि गुरुवार रात लगभग 12 बजे उसके पिता की प्रेमिका गीता देवी दो अज्ञात लोगों के साथ घर में आयी। चारों ने मां विद्या देवी को बुरी तरह पीटा और मौत होने के बाद शव घर के बाहर नीम की डाल से लटका दिया। सुरेश की सूचना पर प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष सिंह यादव, एसएसआई राम केवल यादव पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेजा।

SV News

घटना की सूचना पर सुरेश के नाना कमला शंकर व मामा निवासी झुलनी मझगवां, कोरांव से पूरे परिवार के साथ आ गये। विद्या देवी की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी बीस साल पहले कोरांव के सुभाष गाँव में हुई थी और पहली शादी से भी विद्या को दो बेटे महेश व गणेश हैं, लेकिन पहले पति की बीमारी से मौत के बाद विद्या ने कमलेश से दूसरी शादी कर लिया था। शुरुआती दौर में सब कुछ ठीक रहा। कमलेश ने दो ट्रैक्टर भी ले रखा था और पत्थर खदानों व अन्य स्थानों पर ट्रैक्टर चलाकर परिवार का खर्च चलाता था। इस दौरान सुरेश बीएससी करके कंप्यूटर कोर्स कर रहा था और बहन करिश्मा भी शिक्षा ग्रहण कर रही थी। भरथीपुर गाँव वाले मकान में सुरेश कुमार रहता था और भरथीपुर से दो किमी दूर गिरधरपुर मोखार गाँव में नया मकान बनाकर विद्या देवी व बेटी करिश्मा के साथ रहता था। इसी दौरान गिरधरपुर आदिवासी बस्ती की गीता देवी से कमलेश का अवैध संबंध हो गया। इसी अवैध संबंध के बाद परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया और आये दिन कमलेश अपनी पत्नी विद्या देवी को बाहरवाली के चक्कर में पीटने और प्रताड़ित करने लगा। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad