दो नामजद सहित 14 पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मऊआइमा मे संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता से नाम बाहर किए जाने को लेकर मऊआइमा के खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी पर हमला कर दिया गया। कुछ लोगों ने घेरकर पहले उनके साथ अभद्रता की। धक्कामुक्की के साथ पहले गालियां दी गईं। फिर पकड़कर कुछ लोग उनको बाहर ले जाने लगे। इस दौरान उनके साथ मारपीट की जाने लगी। भीड़ के बीच से भागकर किसी तरह उन्होंने जान बचाई। इस मामले में पूर्व प्रधान समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें 10 अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।
संपूर्ण समाधान दिवस पर बीडीओ के साथ मारपीट की घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची से नाम बाहर किए जाने को लेकर कुछ लोग शोर-शराबा करते हुए बीडीओ के सामने गुस्से का इजहार कर रहे थे। जमुईं गांव की सुषमा का आरोप था कि उसका नाम पात्रता सूची से बीडीओ ने जानबूझ कर बाहर कगर दिया है। वह महिला बीडीओ का हाथ पकड़कर खींचती भी रही। उसी दौरान उसके साथ आए लोगों ने बीडीओ को गालियां देते हुए धक्कामुक्की शुरू कर दी।
बीडीओ हंगामे के बीच लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद बढ़ता जा रहा था। उसी दौरान भीड़ से घिरे बीडीओ के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट और खींचतान में बीडीओ के कपड़े तक फाड़ डाले गए। इस मारपीट में कुछ लोग गिर भी गए। धक्कामुक्की और मारपीट के दौरान बीडीओ ने भागकर जान बचाई। इसके बाद भी तहसील परिसर में हंगामा होता रहा और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।
बीडीओ ने इस मामले में सोरांव थाने में पूर्व प्रधान राजा तिवारी, प्रिंस तिवारी, सुषमा, सुषमा के पुत्र के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा जा रहा है कि जमुई गांव की रहने वाली सुषमा पीएम आवास की पात्रता सूची से बाहर किए जाने को लेकर महीने भर से दौड़ लगा रही थी। इसी मामले को लेकर वह तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंची थी। वहां मऊआइमा के बीडीओ और जमुई गांव के ग्रामीणों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
सुषमा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आवास सूची में दर्ज नाम को हटाते हुए अपात्र श्रेणी में डालने की शिकायत भी की है। पुलिस के मुताबिक खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर चार नामजद समेत दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अभी तक मारपीट के प्रकरण से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथा अन्य लोगों की तलाश जारी है।
श्याम नारायण चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी मऊआइमा का कहना है कि जमुई गांव की सुषमा का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में आया था। लेकिन जब जांच की गई तो महिला अपात्र पाई गई। इस वजह से उसका नाम आवास आवंटन की सूची से नाम हटा दिया गया था। इसी से नाराज होकर महिला और उसके सहयोगियों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर मारपीट और गाली गलौज करते हुए कपड़े फाड़ डाले।
सार्थक अग्रवाल उपजिलाधिकारी सोरांव का कहना है कि बीडीओ के साथ हुए दुर्व्यवहार की मैं निंदा करता हूं। इस मामले में बीडीओ की तहरीर पर सोरांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।