मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नगर पंचायत चुनाव को लेकर मेजा के सिरसा नगर पंचायत मे एसडीएम मेजा, एसीपी मेजा व कोतवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर चेकिंग की गई।
बता दें कि नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को नवांगतुक एसडीएम मेजा अभिनव कनौजिया, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्रा के द्वारा पुलिस बल के साथ नगर पंचायत सिरसा में होने वाले चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत कस्बा सिरसा में मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान लोगों को मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया और मतदाताओं को जागरूक किया गया। एसडीएम मेजा ने कहा कि शांति पूर्वक मतदान करें। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद न करें। एसीपी मेजा ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए पुलिस को सूचना दें। कोतवाल ने भी मतदाताओं को जागरूक किया।