मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के तिगजा गांव मे खलिहान में आग लग गई। जिससे वहां रखा गेहूं का गट्ठर जलने लगा। शोर शराबा पर ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड को सुचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तिगजा गांव मे गुरुवार को करीब चार बजे अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लग गई। जिससे गांव के ही सूर्यलाल पटेल का खलिहान में रखा गेहूं के गट्ठरों का ढ़ेर जलने लगा। शोर शराबा पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सभी आग बुझाने में जुट गए। सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। तब तक करीब एक बीघे गेहूं के गट्ठर जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।