Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में नगर निकाय नामांकन के तीसरे दिन 4 अध्यक्ष व 6 सदस्य के लिए हुआ नामांकन,28 पर्चे बिके

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष के लिए 4 और सदस्य के लिए 6 प्रत्याशियों पर्चा भरा।जिसमें नगर पंचायत भारतगंज के लिए अध्यक्ष और सदस्य के लिए 4 -4 नामांकन हुए।अध्यक्ष के लिए 3 फार्म और सदस्य के लिए 13 फार्म खरीदे गए। ।वहीं सिरसा के लिए  अध्यक्ष के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ,जबकि एक पर्चा खरीदा गया। सदस्य के लिए 11 पर्चे खरीदे गए।जबकि 2 नामांकन हुए।जिसमें सिरसा के 11 वार्ड और भारतगंज के 13 वार्ड शामिल हैं। तीन दिन लगातार छुट्टी होने के बाद भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। दोनों नगर पंचायत के लिए मेजा तहसील मुख्यालय पर नामांकन चल रहा है।

Svnews

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होगा। नगर पंचायत भारतगंज के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मेजा और सहायक निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से और आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर पंचायत सिरसा के निर्वाचन अधिकारी  उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव ने भी बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।वहीं आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए दोनों काउंटरों पर भारी पुलिस बल तैनात है।फिलहाल नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील मुख्यालय मेजा में गहमा -गहमी का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad