नगर पंचायत कोरांव के अनारक्षित सीट पर सपा-भाजपा में मची होड़
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। नगर पंचायत कोरांव के अनारक्षित सीट पर चुनावी समर के अखाड़े में अब चुनावी दिग्गज टिकट की होड़ में जुट गए हैं। भाजपा व सपा के सिंबल के लिए जहां कई उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं तो अभी तक बहुजन समाज पार्टी के सिंबल के लिए चुनावी समर में कोई चेहरा नहीं दिख रहा है। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही जहां सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट साधते देखे जा रहे हैं, वही पार्टी सिंबल के लिए राजनीतिक गलियारों में दावेदारों की रेस बढ़ गई है। देश व प्रदेश की सत्ता में दूसरी बार आई भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए दिग्गजों में होड़ देखी जा रही है । निवर्तमान चेयरमैन नरसिंह कुमार केसरी जहां अपनी प्रबल दावेदारी मान रहे हैं, वहीं दो बार नगर पंचायत की चेयरमैन रहीं स्वर्गीय सुषमा केसरी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश केसरी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का दामन थाम चुके हैं, और अब वे भी टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं। भाजपा मंडल कोरांव से 5 बार मंडल अध्यक्ष रहे रामकृष्ण केसरी का भी साथ ही बहुसंख्यक वैश्य बिरादरी से तीनों नामों के बीच भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्याम मिश्र ने भी दावेदारी ठोंकी है। वहीं सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए होड़ किसी से कम नहीं है। समाजवादी पार्टी से तीन दावेदारों के नाम तेजी से उछल रहे हैं। जिनमें क्रमशः तीन बार निर्दल उम्मीदवार के रूप में नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुके अवध नारायण तिवारी, पवन कुमार चतुर्वेदी राजू चौबे एवं भोला पटेल दावेदारी में शामिल हैं।