मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के अमिलिया कला गांव के बुंदलाल के घर के सामने पुरानी आबादी में बने कुआं व शंकर जी का पुराना मंदिर जो बूंदलाल धरकार के पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था जिसे गांव के दबंग लोगों फूल चंद पुत्र रामप्यारे व गुलाब चंद व विद्या तथा लाला पुत्र गढ़ फूलचंद्र जो बुंदलाल के सेहन दरवाजे के ठीक सामने कुआं व मंदिर को जबरन कब्जा करने की कोशिश में है। मना करने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी परिजनों को लगातार दे रहे हैं।पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि मंदिर के जगत को तोड़ कर जबरन अपने नाबदान का पानी मंदिर की नीव में बहा रहे हैं। पीड़ित बुंदलाल ने शासन-प्रशासन से अपनी जान माल की गुहार लगाई है।तत्कालीन एसडीएम ने एस ओ मेजा और बीडीओ को मौके जाकर जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए,लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई,जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।