गुड्डू मुस्लिम ने किसको लिखी चिट्ठी जो हो गई वायरल, बना चर्चा का विषय
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे गुड्डू मुस्लिम का किसी को नहीं पता वो इस समय कहां छिपा है। बीच में खबर आ रही थी कि उसकी लोकेशन कर्नाटक देखी गई है। हालांकि अभी तक सिरे से नहीं पता चल पाया है कि गुड्डू मुस्लिम कहां है। सोशल मीडिया पर एक चिठ्ठी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह चिठ्ठी गुड्डू मुस्लिम की ओर से दी गई है। जानकारी के अनुसार यह धमकी भरी चिट्ठी आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को मिली है। गुड्डू मुस्लिम के नाम से मिले इस धमकी भरे पत्र में देवेंद्र तिवारी को मारने की बात कही गई है। इसके साथ ही सीएम योगी के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया है।
देवेंद्र तिवार का कहना है कि रात में उनकी गाड़ी पर किसी ने यह धमकी भरा पत्र लगाया है। पत्र में कहा गया है कि 20 लाख रुपये लेकर प्रयागराज पहुंचो इसके साथ ही पत्र में एडीजी एसटीएफ और सीएम योगी का भी नाम लिया गया है। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्या में शामिल है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। पुलिस ने उसपर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है।