प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के पुत्र का एक विडियो वायरल हो रहा है जो सात साल पुराना है और उसमे माफिया का बेटा जानलेवा खिलौने से खेलते हुए धुआंधार फायरिंग कर रहा है। अतीक अहमद और भौकाल बाजी दोनों को गहरा नाता रहा है। अतीक अहमद अपने इसी भौकालीपन से विधायक सांसद बन सत्ता सुख भोगा और लोगों में दहशत पैदा कर यूपी का माफिया भी बन गया। लेकिन वो कहावत है कि आदमी को उसके कर्मों का फल इसी जन्म भोगना पड़ता है। हाल ही में जब माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरणकांड में उम्रकैद की सजा हुई है, तब लोगों में अतीक का खौफ कम होने लगा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सात साल पुराना बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि अतीक को जेल भेजे जाने से पहले उस पर अपनी रसूख का नशा इस कदर हावी था कि उसने अपने बेटे के हाथ में भी पिस्टल थमा दी थी। बताया जा रहा है कि वीडियो में अतीक अहमद का भाई अशरफ और बेटा भी है, जो फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग करने वालों में अतीक के अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। बताया गया कि ये सभी लोग अतीक के साले सबी अहमद की शादी समारोह में जमा हुए थे। इस दौरान हर्ष फायरिंग में तकरीबन 150 राउंड फायर हुए। गौरतलब है कि वीडियो ढाई मिनट का है, जो साल 2016 का बताया गया है। वीडियो में अतीक अहमद का भाई अशरफ और बेटा अली फायरिंग कर रहा है। अशरफ नाइन एमएम पिस्टल को लोडकर अली को थमा रहा है। अली लगातार हवाई फायर करता दिख रहा है। बता दें कि अली नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। विडियो वायरल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।