मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस ने सोमवार को अलग -अलग समय और स्थान से 4 नफर वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर
उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ अशोक कुमार, नागेन्द्र कुमार पुत्रगण विश्वनाथ नि० कन्जौली थाना मेजा को केश न0 2437/04 अ0सं0 134/02 धारा 504 भादवि सम्बन्धित न्यायालय ग्राम न्यायालय तहसील मेजा को सुबह करीब साढ़े 8 बजे एवं उ0नि0 इन्द्रजीत यादव द्वारा वारंटी अर्जुन, शोभनाथ पुत्रगण खेलाडी नि० टुडिहार थाना मेजा परिवाद 1115/04 अ0सं0 37/94 धारा 323/504 भादवि सम्बन्धित न्यायालय ग्राम न्यायालय तहसील मेजा को सुबह 11 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।