मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने मेजारोड बाजार में पैदल गश्त करते हुए शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया।
बता दें कि शुक्रवार की शाम कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस सिपाहियों के साथ शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई।
कोतवाल ने बताया कि मेजारोड में पैदल गश्त के दौरान अंग्रेजी शराब, देशी शराब व बीयर की दुकानों की चेकिंग की गई और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा इश्तियाक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।