प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित माफिया अतीक अहमद और अशरफ को नैनी जेल लाने से पहले सेंट्रल जेल नैनी का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बुधवार को केंद्रीय कारागार के बैरकों को देखा। अतीक को जिस अतिरिक्त बैरक में रखा जाना है, उसमें लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया। इस दौरान आइपीएस अधिकारी शिवहरि मीणा भी मौजूद थे।
बता दें कि अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। उस पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। इससे पहले, 26 मार्च को भी यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी। तब उमेश पाल अपहरण केस में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।इसके बाद अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।
प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी-वारंट जारी किया था। प्रयागराज पुलिस ने बी-वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब पुलिस अतीक को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। बता दें कि अतीक के पांच बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। देर से पहुंचने की वजह से आज कोर्ट में पेशी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अतीक को नैनी जेल की कड़ी सुरक्षा वाली बरैक में रखा जाएगा।