प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर अरबों रुपये की चोट पहुंचाने के बाद उसके करीबियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने सख्ती शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने प्रयागराज में अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता कैदी खान शौलत के घर पर छापेमारी की। करेली, धूमनगंज और खुल्दाबाद में ईडी की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची। बुधवार की सुबह से ही छानबीन शुरू कर दिया है। इनके घरों से नगदी, अहम दस्तावेज और तमाम फाइल मिलने की संभावना जताई गई है।
साथ ही अन्य आर्थिक मददगारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही। बताया गया है कि मंगलवार देर रात लखनऊ की टीम प्रयागराज पहुंची। इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई।