प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले से चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला हो गया। जबकि एक पीसीएस प्रयागराज जिले के लिए स्थानांतरित हुए हैं। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के श मुताबिक एसडीएम सदर युवराज सिंह का तबादला डिप्टी कलेक्टर के पद पर सहारनपुर हुआ है। सदर में एएसडीएम रहीं ज्योति मौर्य का लखनऊ, मेजा में एसडीएम रहे विनोद पांडेय का बस्ती, एसडीएम करछना रहे शुभम श्रीवास्तव का हापुड़ स्थानांतरण हुआ है। वहीं, कौशांबी में चायल के एसडीएम राजेश श्रीवास्तव का तबादला प्रयागराज में हुआ है।