प्रयागराज (दीपक शुक्ला) कूट रचित ढंग से मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवमानना करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गलत तरीके से चुनाव ड्यूटी के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित किया गया।
बता दें कि रेनू सिंह पत्नी संजय कुमार सिंह समाज कल्याण विभाग जनपद प्रयागराज में छात्रावास अधीक्षका के पद पर तैनात हैं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी चुनाव ड्यूटी लगाई गई है परंतु अधिकारी द्वारा मुझे ड्यूटी प्राप्त न कराते हुए मेरे चुनाव के प्रपत्र के साथ एक कार्यमुक्त आदेश तैयार कर उसे संलग्न कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय प्रयागराज में प्रेषित किया गया है जो नितांत गलत आपत्तिजनक उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के साथ माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की पूर्ण अवमानना है। त्रिनेत्र कुमार सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से अवगत होते हुए भी मेरे प्रति दुर्भावना से ग्रसित होकर ऐसा काम किया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निकाय चुनाव जैसे संवेदनशील विषय पर शासन प्रशासन निर्वाचन आयोग को एक महिला राज्य कर्मचारी के विषय में जानबूझकर असत्य जानकारी प्रेषित किया गया है यह अत्यंत आपत्तिजनक एवं दंडात्मक है।
रेनू सिंह ने बताया कि इन्हीं कारणों से त्रिनेत्र कुमार सिंह पिछले 11 वर्षों में तीन बार सस्पेंड हो चुके हैं मगर इनकी पहुंच ऊपर अधिकारियों से इस तरह है कि इनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि इनके ऊपर गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। वही जब इस घटना की जानकारी के लिए अधिकारी के पास फोन किया गया तो उनका फोन संपर्क में नहीं लगा।
रेनू सिंह ने इसकी कार्यवाही अध्यक्ष/आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश, निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रमुख सचिव समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ से की है।