Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शासकीय अधिवक्ता नियुक्त होने पर नागेन्द्र सिंह को मिली बधाई

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं खण्डपीठ लखनऊ में उ0प्र0 राज्य की ओर से प्रभावी पैरवी करने हेतु नागेन्द्र सिंह 'बाबा' पुत्र स्वर्गीय शंभू नाथ सिंह निवासी (बिसेनपुर), परानीपुर को (क्रिमिनल) राज्य विधि अधिकारी के पद पर आबद्ध किए जाने पर समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों ने बधाई दी है।

गौरतलब हो कि न्याय अनुभाग-3 (नियुक्तियाँ) राज्यपाल उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से वादों की प्रभावी पैरवी करने हेतु उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं खण्डपीठ लखनऊ में विभिन्न शासनादेशों द्वारा पूर्व से आबद्ध समस्त राज्य विधि अधिकारियों की आवद्धता समाप्त करते हुए उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं खण्डपीठ लखनऊ में उल्लिखित अधिवक्ताओं को उनके नाम के सम्मुख अंकित पद पर विधि परामर्शी निदेशिका के अध्याय-5 एवं अध्याय-6 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत आबद्ध किये जाने तथा राज्य विधि अधिकारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय  बनने पर संतोष सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, अंशुमान शुक्ल, अनूप तिवारी, यदुनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, संतोष भारतीय, कमलेश यादव, विकास सिंह, पवन मिश्र, मनीष गुप्ता, नीरज तिवारी, राजेश पांडेय, जटा शंकर शुक्ल, शकील अहमद, दिनेश तिवारी सहित क्षेत्रीय समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, अधिवक्ताओं ने नागेन्द्र सिंह को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad