प्रयागराज (राजेश सिंह/रामसिंह पटेल)। प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनां से सफर कर रहे यात्रियों को जिला आयुक्त (स्काउट) के आदेशानुसार स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निःशुल्क शीतल जल वितरण किया जा रहा है।
विगत वषों की भांति इस वर्ष भी मई माह में पड़ रही भीषण गर्मी में स्काउट्स एव गाइड्स द्वारा प्यासे यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य प्रयागराज जंक्शन पर किया जा रहा है। यह कार्य 18 मई 2023 से शुरू किया गया है जो की 30 जून तक किया जाएगा। उक्त कार्य प्रयागराज स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक की देखरेख में जिला सचिव, स्काउट मास्टर धीरेंद्र पटेल, मनोज यादव, अभिषेक शर्मा आदि द्वारा किया जा रहा है।