मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के भोजपुवा ग्राम में नवचारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय पर किसानों की बैठक हुई, जिसमें खेती को अधिक लाभकारी बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। कंपनी के प्रबंध निदेशक कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अनुबंधित यह किसानों की कंपनी है। जिसका उद्देश्य है कि समय के साथ किसानों को भी अधिक लाभकारी ब्यवस्था से जोड़ कर सशक्त बनाना आवश्यक है। अभी तक इस कंपनी में 400किसान जुड़कर 10निदेशकों के नेतृत्व में मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।अब तक किसानों द्वारा 5लाख रुपए तक के शेयर खरीदे गए हैं। यानी प्रति किसान सदस्यों द्वारा एक हजार रुपए तक व प्रति डाइरेक्टरों द्वारा 10हजार रुपए जमा किए गए हैं। कंपनी की विशेषता बताते हुए कहा गया कि यदि किसान द्वारा अपने उत्पादन का उत्पाद तैयार किया जाय तो निश्चित तौर पर किसानों की आमदनी दुगुनी होगी और भविष्य बेहतर बनेगा। इस काम के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में शासन-प्रशासन द्वारा सहयोग भी प्राप्त होगा। समय की मांग है कि किसानों द्वारा जैविक उत्पादन किया जाय और अधिक मुनाफा भी प्राप्त हो सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को भी संचालित किया गया नैडेफ -बर्मी के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद जब सार्थक परिणाम नहीं दिखाई दिया तो सरकार सीधे किसानों की कंपनी बनवाकर किसानों से जुड़ने के लिए प्रयासरत है। पारदर्शी तरीके से सीधे किसानों को फायदा देने के लिए भारी-भरकम अनुदान भी शासन द्वारा जारी किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित किसानों में से 100किसानों द्वारा लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में जैविक विधि से पूसा बासमती 1121बेरायटी का उत्पादन किये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई।जिसकी जिम्मेदारी कंपनी के डाइरेक्टर राजकुमार मिश्र को दी गई एवं सभी किसानों को बताया गया कि जैविक धान का बीज राजकुमार मिश्र द्वारा प्रदत्त किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित किसानों को बकरी पालन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कृषि वैज्ञानिक एवं सलाहकार डा.वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि पालकगण चाहें तो उत्तम किश्म की नश्ल की सुलभता भी कम्पनी के माध्यम से सुनिश्चित होगी ।इस मौके पर रामनिहोर मिश्र, अवधराज सिंह, राजकुमार मिश्र, दिनेश कुमार पटेल, रविशंकर, विजय कुमार मिश्र,विनय कुमार, रामललन पटेल, रामप्रसाद, रामपति, विजय कुमार सिंह नेवादा,कदम्ब पटेल,सिरियाहा, छोटकी, इलाहाबादी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।