करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना थाना क्षेत्र के पनासा चौकी के अंतर्गत पिपरा गांव में वृद्ध का लटकता हुआ मिला शव।
बता देगी पनासा चौकी के अंतर्गत पिपराव गांव में गूलर के पेड़ से लटकता हुआ वृद्ध संगम लाल भारतीय पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर भारतीय उम्र (60 साल) का शव मिला जिससे हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज पनासा को दी। सूचना पाते ही प्रभारी पनासा फोर्स के साथ मौके पे पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या करके पेड़ पर लटका दिया है। यह जांच का विषय बना हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।