मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के परवा गंगा घाट पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मां गंगा का पूजन कर व सुंदरकांड पाठ के बाद भव्य आरती की गई।
बता दें कि मंगलवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के नेता इन्द्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया के नेतृत्व में परवा गंगा घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर इस पार से उस पार तक मां गंगा को माला चढ़ाया गया। गंगा आरती के पहले तीर्थ पुरोहितों द्वारा पतित पावनी गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।
इस दौरान मां गंगा के जयकारे से घाट परिसर भक्तिमय हो रहा था। तरह-तरह के फूल-पत्तियों सहित आरती के दीयों से गंगा घाट की सजावट देखते ही बन रही थी। आरती में शामिल होने के लिए कुंवर पट्टी, परवा गांव से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर मौजूद थे।
उसके बाद घाट पर मौजूद भक्तों के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया और मां गंगा की भव्य आरती कर सुख समृद्धि की कामना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इन्द्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने भक्तों के साथ मां गंगा की पूजा कर आरती उतारी।
इस मौके पर संगम लाल मिश्रा पूर्व प्रधान, पुरुषोत्तम मिश्र, देवी प्रसाद पाण्डेय, हरिशंकर मिश्र, रमेश मिश्रा, रणजीत सिंह, घनश्याम प्रसाद पाण्डेय, विभव शंकर पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, मुन्ना सिंह, बाबा पाण्डेय, बब्बू गुप्ता, मलखान सिंह, कौशल कुमार मिश्रा कोटेदार, निधि पाण्डेय, शालू पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, हिमांशु मिश्र, कृत मिश्र (शनि), विवेक मिश्रा, जोखू निषाद पूर्व बीडीसी, रेंचू निषाद, विनोद निषाद, ओमप्रकाश निषाद, लल्लन निषाद, दशरथ निषाद (जहाज) सहित गांव के सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।